Go Back
Lyrics

08 SAADHO BHAI.mp3


Album: KAHEN KABIR II (2006)

साधो भाई, जीवत ही करो आसा

साधो भाई, जीवत ही करो आसा -2
जीवत समझे, जीवत बूझे -2, जीवत मुक्तीनीबासा
जीवत कर्म की फाँस ना काटी -2, मूओ मुक्ति की आसा
साधो भाई, जीवत ही करो आसा -2

तन छूटे जी मिलन कहत है , सौ सब झूठी आसा
अबहूं मिला तो कबहूं मिलगा -2, नहीं यो जमपुर्बासा
साधो भाई, जीवत ही करो आसा -2

सत्त गाहे सतगुरु को चिन्ह्े- 2, सत्त नाम विस्वासा
कहें कबीर साधन हितकारी, -2 हम साधन के दासा
साधो भाई, जीवत ही करो आसा -3



कबीरदास जी का एक सरल उपदेश ‘‘साई मिलन ही सहज समाधी है’’
कबीर जी का कहना है, कि मनुष्य का जीवन काल ही महिमा-मय है। इस जीवन में समझ-बूझ से ही मुक्ति प्राप्त करनी है। मरन उपरानत कुछ भी प्राप्त नहीं है। इसी जीवन में प्रभु भी प्राप्त है, वरना तो केवल झूठी आस है, और यमलोक में निवास है। बुद्धिमान व्यक्ति सत्य के रास्ते पर चलता है, और सत्गुरू को पहचानने में लगा रहता है। वह सत्य नाम में आस्था रखता है। कबीर जी कहते हैं, यही यह साधन साधकों के लिए हितकारी है। वह स्वयं इन्हीं साधनों के दास है।


ENGLISH TRANSLATION - GURUDEV RABINDRANATH TAGORE

O friend! hope for Him whilst you live, know whilst you live, understand whilst you live: for in life deliverance abides.
If your bonds be not broken whilst living, what hope of deliverance in death?
It is but an empty dream, that the soul shall have union with Him because it has passed from the body:
If He is found now, He is found then,
If not, we do but go to dwell in the City of Death.
If you have union now, you shall have it hereafter.
Bathe in the truth, know the true Guru, have faith in the true Name!
Kabir says: "It is the Spirit of the quest which helps; I am the slave of this Spirit of quest."