Go Back
Lyrics

3 SOCH SAMAJ ABHIMANI.mp3


Album: KABIR BHAJNAMRIT(1993)

सोच समझ अभिमानी

सोच समझ अभिमानी - 2 चादर भई है पुरानी -2
सोच समझ अभिमानी - 2

टुकड़े -टुकड़े जोड़ी जगत सौं -2, सीके अंग लिपटानी -2
कर डारी मैली पापनसौ -2, लोभ मो मैं सानी
सोच समझ अभिमानी - 2

ना यही लाग्यो ज्ञान के साबुन 2, ना धोई भाल पानी -2
सारी उमरि ओढ़ते बीती -2, भली बुरी नहीं जानी
सोच समझ अभिमानी - 2

संका मान जान जिए अपने -2, ये है चीज़ बिरानी -2
कहत कबीर धरी राखू जतन से, फेर हाथ नही आनी
सोच समझ अभिमानी - 2
चादर भई है पुरानी -2
सोच समझ अभिमानी - 2



विवरण – सोच समझ अभिमानी

प्रस्तुत भजन में, कबीर साहिब का संकेत मानव चित्त की ओर है. यह चित्त एक चादर समान है. जो कुछ इंसान इस जाग से सीख पाया है, उसे अपने ही अहम का अंग मानता है. इसी भ्रम के कारण वह लोभ और मोह का शिकार है. अतः ये चादर पापों से मैली हो गई है. यह तो केवल सूक्ष्म ज्ञान की अनुभूति से ही धुल सकती है. सारी उमर ये अपने ही अंग से जुड़ी, अपने ही शक़ और मान में रंगी है. वास्तव में, यह तो अपनी निर्मलता में निर्वाजी है. जो इसको शुद्ध नहीं कर पाएगा, इसके आनंद से वंचित रह जाएगा.



ENGLISH TRANSLATION - GURUDEV RABINDERNATH TAGORE

Think, O proud one! Thy attention is being wasted. All that knowledge that thou hast gathered from the world, has woven its own cocoon around thee. Thus thy attention has been tainted with sins of greed and attachments. Having neither soaked it with wisdom nor washed it, thou hast left it unattended all thy life in ignorance. Having nurtured only thy doubts and self-aggrandizement, thou hast not realized that this attention has to remain unattached. It is only when under divine control that its real joy and veracity can be experienced. Else, it will be lost forever.