Go Back
Lyrics

5 MAN TU PAR.mp3


Album: KABIR BHAJNAMRIT(1993)

मन तू पार उतर कहाँ जैहो

मन तू पार उतर कहाँ जैहो -2, आगे पंथी पंख ना कोई -2
कूच मुकाम ना पैहो, पार उतर कहाँ जैहो
मन तू पार उतर कहाँ जैहो....

नही तहाँ नीर नाव ऩहीँ खएवट -2, ना गुण खेचन-हारा -2
भरनी गगन कल्प कछु नाही- 2, ना कछु वार ना पारा -2
पार उतर कहाँ जैहो...
मन तू पार उतर कहाँ जैहो....

नही तन नही मान, नाही अपन्पो -2, सुन्न मैं सुध ना पैहो -2
बलिवान होवे पैठो घट में -2, वा ही ठौरे होई हो -2
पार उतर कहाँ जैहो...
मन तू पार उतर कहाँ जैहो....

बार ही बार विचार को देख मन -2, अंत कहूँ मत जैहो -2
कहें कबीर सब छाडी कल्पना, ज्यों के त्यों ठहेरे हो - 2
पार उतर कहाँ जैहो, आगे पंथी पंख ना कोई -2
कूच मुकाम ना पैहो, पार उतर कहाँ जैहो
मन तू पार उतर कहाँ जैहो....-2



विवरण – मन तू पार उतर कहाँ जैहो

कबीर साहिब कहेते हैं - “जो मानव पूर्ण सत्य से परिचित नहीं, वह सपनो में खो कर अपना मन बहेलता है, और जब इनसे तंग आ जाता है तो इनसे भागने की कोशिश करता है”. यानी, अपनी एक कल्पना से डर कर, दूसरी को पकड़ता है. यदि सत्य जानना है, तो कहीं आना-जाना नहीं. इसी देह में अंतर्मुखी होकर सत्य का अनुभव करना है


ENGLISH TRANSLATION

O my heart! To what shore would you cross? There is no traveler before you, there is no route. Where in the movement? Where is the rest on that shore? There is no water, no boat, no boatman is there. There is not so much as a Row to tow the boat, nor a man to draw it. No Earth, no sky, no time, nothing is there! No shore, no ford. There is neither body nor mind. And where is the place that shall still the thirst of the soul? You shall find "naught" in that emptiness. Be strong and enter into your own body, for there is no foothold of your own. Consider it well O my Heart! Go not elsewhere. Kabir says, put all imagination away and stand fast in that which You Are.