Go Back
Lyrics

08 Aahat Si Koi Aaye.mp3


Album: ISHQ KA NAGMA (2003)

आहट सी....-जाँ निसार अख़्तर

आहट सी कोई आए, तो लगता है कि तुम हो।
साया कोई लहराये, तो लगता है कि तुम हो।।

जब शाख कोई हाथ लगाते ही चमन में।
शर्माए, लचक जाए, तो लगता है कि तुम हो।

स्ंदल से, महकती हुई पुर-कैफ़ हवा का।
झौंका कोई टकराए, तो लगता है कि तुम हो।।

जब रात गए कोई किरन मेरे बराबर।
चुपचाप से सो जाए, तो लगता है कि तुम हो।।